
IND vs ENG: 'अगले मैच में Virat Kohli के बल्ले से निकलेगा शतक', जानें क्या बोले कोच राजकुमार शर्मा
ABP News
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2019 के बाद अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है. सभी फैंस को कोहली के फॉर्म में वापस लौटने का इंतजार है.
IND vs ENG: भारतीय टीम (Team India) ने भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड (England) को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन पिछले लंबे समय से विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में न होना टीम के लिए चिंता का विषय है. विराट ने पिछले करीब 2 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकीय पारी नहीं खेली है. ऐसे में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में कोहली के बल्ले से शतक निकलेगा. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 62 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चार पारियों में 386 रनों के साथ सर्वाधिक स्कोर बनाया है. राजकुमार शर्मा ने दिल्ली टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है. उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में उनकी कोहली से बात हुई थी और उन्हें भरोसा है कि भारतीय कप्तान के बल्ले से जल्द ही शतक निकलने वाला है.More Related News