
IND vs ENG: अंपायर की गलती की वजह से फिर टूटा Rohit Sharma का सपना? इस रूल की वजह से चढ़ गए बलि
Zee News
IND vs ENG: रोहित शर्मा एक बार फिर से विदेशी जमीन पर टेस्ट शतक ठोकने से चूक गए. हालांकि रोहित इस बार एक खराब अंपायर्स कॉल का शिकार बने.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भिड़ रही है. भारतीय टीम इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर आउट हो गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन का विशाल स्कोर बनाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया. हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने टीम की मैच में एक बार फिर से वापसी करा दी. Umpires Of are making fun of . Now You Can You Were Out Or Not Out ? Even umpire felt bad for given out after watched reply in big screen How could this be given as umpire's call. This really hurt us Wtf man,How can you give this OUT!!! Umpires call in never with my man. रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने मैच के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी कर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया. पूरी सीरीज की तरह इस मैच में टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने बल्ले से भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने दूसरी पारी में 59 रन बनाए. हालांकि वो अंपायर्स कॉल का शिकार हो जाने की वजह से एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद विदेशी धरती पर शतक ठोकने में नाकाम रहे. — | RITHIK GOWDA (@FromDeeHeart) — Akash Kumar (@AkashKu06894151) — Danish Ibrar (@DanishIbrar11)More Related News