![Ind vs Eng: अंपायर्स कॉल भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा, कोहली बरकरार रखना चाहते हैं 'पुराना तरीका'](https://c.ndtvimg.com/2021-03/l1cg769g_ind-vs-eng-4th-t20-virat-kohli-frustrated-after-controversial-call_625x300_19_March_21.jpg)
Ind vs Eng: अंपायर्स कॉल भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा, कोहली बरकरार रखना चाहते हैं 'पुराना तरीका'
NDTV India
Ind vs Eng 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ मैदान अंपायर के ‘सॉफ्ट सिग्नल’ में आउट दिये जाने से की कोहली ने आलोचना करते हुए कहा कि खेल को सरल रखा जाना चाहिए.
भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को फैसला समीक्षा प्रणाली (DRS) में ‘अंपायर्स कॉल (मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखना)' की आलोचना करते हुए कहा कि इससे बहुत भ्रम की स्थिति बन रही है और पगबाधा से आउट होने का फैसला पूरी तरह से गेंद के स्टंप्स से टकराने पर आधारित होना चाहिए, भले वह मामूली रूप से टकराये.मौजूदा नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के पगबाधा को लेकर दिये गये अंपायर के फैसले पर गेंदबाजी टीम की डीआरएस के दौरान गेंद का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा तीनों स्टंप्स में से किसी एक से टकराना चाहिये. ऐसा नहीं होने पर अंपायर्स कॉल मान्य होता है.More Related News