IND vs END: अक्षर पटेल ने गेंदबाजी से रचा इतिहास, 32 साल पुुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
NDTV India
IND vs END: अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. लगातार दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर ने पांच विकेट हॉल करने में सफल रहे हैं
IND vs END: अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. लगातार दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर ने पांच विकेट हॉल करने में सफल रहे हैं. चेन्नई टेस्ट मैच में भी अक्षर ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. अक्षर ने अपने पहले लगातार 2 टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अक्षर पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 32 साल के बाद लगातार 2 टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया हो. इससे पहले नरेंद्र हिरवानी ने साल 1988 में अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉ़ल करने में सफल रहे थे. इसके अलावा मोहम्मद निसार ने 1933 में अपने टेस्ट करियर के पहले दो टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल करने का कारनामा किया था.More Related News