IND Vs County XI: मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी, काउंटी 11 के खिलाफ भारत की पकड़ मजबूत
ABP News
IND Vs County Select XI: दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद काउंटी सिलेक्ट इलेवन भारत से पहली पारी में 91 रन पीछे है और उसके हाथ में सिर्फ एक विकेट है.
India Vs County XI: काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिन के प्रैक्टिस मैच में इंडिया की पकड़ बेहद मजबूत हो गई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन ने पहली पारी में नौ विकेट पर 220 रन बना लिए हैं. काउंटी सिलेक्ट इलेवन भारत से अभी 91 रन पीछे चल रहा है. इंडिया की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला. बुधवार को भारत की पहली पारी 311 रनों पर समाप्त हुई. इंडिया को ऑलआउट करने के बाद उतरी काउंटी इलेवन की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. काउंटी सिलेक्ट इलेवन ने 56 रन के स्कोर पर जैक लिबी (12), रोबर्ट येट्स (1), वाशिंगटन सुंदर (1) और कप्तान विल रोड्स (11) के विकेट गंवाए.More Related News