
IND v ENG 4th Test: बदले-बदले से दिखे विराट कोहली, जेम्स एंडरसन से हंसी-मजाक करते आए नजर
NDTV India
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए हैं. खासकर टॉप 3 बल्लेबाज पहले दिन लंच के पहले ही पवेलियन लौटे
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए हैं. खासकर टॉप 3 बल्लेबाज पहले दिन लंच के पहले ही पवेलियन लौटे. लंच तक भारत के 3 विकेट 54 रन तक गिर गए थे. भारत के लिए राहत की बात ये है कि कोहली (kohli) औऱ जडेजा (Jadeja) अबतक क्रीज में मौजूद हैं. आजके टेस्ट मैच में तीसरा विकेट गिरने पर जडेजा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन लंच तक के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बदले-बदले से दिखे हैं. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट मैच के दौरान कोहली विरोधी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंदबाजी को सराहते हुए दिखे और साथ ही उनके साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आए हैं.More Related News