Income Tax Savings: 10 लाख रुपये की सैलरी पर भी नहीं देना होगा 1 रुपये टैक्स, इस तरह से करनी होगी प्लानिंग
Zee News
Income Tax Savings: जैसे जैसे हमारी कमाई बढ़ती है, टैक्स देनदारी भी बढ़ती है, लेकिन अगर थोड़ा स्मार्ट तरीके से टैक्स प्लानिंग की जाए तो टैक्स देनदारी को काफी कम किया जा सकता है बल्कि जीरो टैक्स भी किया जा सकता है.
नई दिल्ली: Income Tax Savings: अगर आपकी सैलरी 10 लाख रुपये सालाना से भी ज्यादा है, और आप अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में जा रहा है. आपको लगता है कि आपके पास टैक्स बचाने का कोई रास्ता नहीं है इसलिए टैक्स देना ही सही है तो आप गलत है. अगर आपकी सैलरी 10.5 लाख रुपये सालाना भी है तब भी आपको टैक्स के रूप में 1 रुपये भी नहीं देना होगा. इसके लिए आपको सेविंग और खर्चों को इस हिसाब से रखना है ताकि आप उस पर मिल रही टैक्स छूट का पूरा पूरा फायदा उठा सके. हम आपको बहुत आसान शब्दों में ये तरीका समझाने जा रहे हैं. जिसके बाद आप अपनी टैक्स देनदारी को जीरो कर सकते है. चलिए समझते हैंMore Related News