Income Tax Rules: आपकी इस तरह की इनकम पर नहीं लगता टैक्स, जानें नियम और शर्ते
ABP News
Income Tax: आय के कुछ सोर्स ऐसे भी हैं जहां से होने वाली आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती. हालांकि इनके साथ कुछ शर्तें भी लागू होती हैं.
Tax Free Income: भारत का हर नागरिक जिसकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है तो वह आयकर के दायरे में आता है. लेकिन आय के कुछ सोर्स ऐसे भी हैं जहां से होने वाली आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती. हालांकि इनके साथ कुछ शर्तें भी लागू होती हैं. आज हम आपको टैक्स फ्री इनकम टैक्स के बारे में बताएंगे.
खेती से होने वाली आय पूरी तरह टैक्स फ्री है. आप अगर किसी फर्म में पार्टनर हैं तो प्रॉफिट के शेयर के तौर पर मिली राशि टैक्स फ्री है, क्योंकि कंपनी पहले ही इस पर टैक्स दे चुकी होती है. ये ध्यान रखें कि टैक्स छूट सिर्फ प्रॉफिट पर है, सैलरी पर नहीं.
More Related News