Income-tax Return : इन पांच तरीकों को अपनाकर आप भी बचा सकते हैं टैक्स, जान लीजिए
ABP News
इनकम टैक्स का सेक्शन 80C व्यक्ति को टैक्सेबल इनकम से 1.5 लाख रुपये तक की छूट का फायदा देता है. यह सबसे पॉपुलर ऑप्शन है. इसके तहत कई तरीके हैं, जिनसे टैक्स छूट ली जा सकती है.
टैक्स देते वक्त हर कोई चाहता है कि कुछ न कुछ बचत हो जाए. वो ऐसे वक्त में अलग-अलग तरीकों की तलाश करता है जिससे की टैक्स में छूट मिल सके. अब असेसमेंट ईयर 2021-22 (वित्त वर्ष 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. ऐसे में टैक्सपेयर के मन में टैक्स बचत के कई ऑप्शन अपनाने पर विचार चल रहा होगा. आपकी मदद के लिए आज हम अपनी इस स्टोरी में आपको बताने जा रहे हैं कि आप टैक्स कैसे बचा सकते हैं. दरअसल इनकम टैक्स का सेक्शन 80C व्यक्ति को टैक्सेबल इनकम से 1.5 लाख रुपये तक की छूट का फायदा देता है. यह सबसे पॉपुलर ऑप्शन है. इसके तहत कई तरीके हैं, जिनसे टैक्स छूट ली जा सकती है.More Related News