
Income Tax Raid: जानिए कहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड, 70 करोड़ रुपये के अघोषित आय का हुआ खुलासा
ABP News
IT Raid in Karnataka: टैक्स विभाग ने North Karnataka में कंस्ट्रक्शन सिंचाई परियोजना से जुड़े एक बड़े समूह के कई ठिकानों पर रेड किया है. छापे में 70 करोड़ रुपये के ज्यादा का अघोषित आय का पता लगा है.
IT Raid in Karnatka: इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने कर्नाटक ( Karnataka) में छापा मारा है. सीबीडीटी ( Central Board of Direct Taxes) के मुताबिक टैक्स विभाग ने 28 अक्टूबर को उत्तरी कर्नाटक ( North Karnataka) में कंस्ट्रक्शन और सिंचाई परियोजना ( Construction and Irrigation Projescts) से जुड़े एक बड़े समूह ( Groups) के कई ठिकानों पर रेड किया है. छापे के दौरान इस ग्रुप द्वारा अपने मुनाफे को कम कर दिखाने ( Supressing of Profits) कंस्ट्रक्शन सामानों की खरीदारी, मजदूरों पर होने वाले खर्च और सब-कॉंट्रैक्टरों के नाम पर फर्जी खर्च दिखाने का खुलासा हुआ है.
ग्रुप पर फर्जी ट्रांजैक्शन का आरोप