Income Tax Portal: दो दिन के बाद ठीक हुई पोर्टल की दिक्कत, Infosys CEO की वित्त मंत्री के सामने आज पेशी
Zee News
Income Tax e-Portal: सरकार की सख्ती का असर दिखा है, दो दिन तक ठप रहने के बाद कल रात से इनकम टैक्स पोर्टल काम करने लगा है. आज इंफोसिस के CEO की भी वित्त मंत्री के सामने पेशी है.
नई दिल्ली: Income Tax e-Portal: इमरजेंसी मेनटेनेंस के बाद अब इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल काम करने लगा है, रविवार की रात इंफोसिस (Infosys) ने ट्विटर पर ये जानकारी दी. इंफोसिस की ओर से डेवलप किए गए नए इनकम टैक्स पोर्टल को 7 जून को लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अबतक इसमें दिक्कतें ही दिक्कतें देखने को मिली हैं. बीते दो दिनों से ये पोर्टल बिल्कुल काम नहीं कर रहा था. The emergency maintenance of the portal has concluded and the portal is live. We regret any inconvenience caused to taxpayers. Infosys India की बिजनेस यूनिट के ट्विटर हैंडल 'इन्फोसिस इंडिया बिजनेस' ने रविवार शाम को ट्वीट कर कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल का इमरजेंसी मेनटेनेंस का काम पूरा कर लिया गया है, अब यह पोर्टल फिर से उपलब्ध है. टैक्सपेयर्स को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है.More Related News