![Income Tax New Website: लोग अब भी नहीं भर पा रहे हैं रिटर्न, इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में कई दिक्कतें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/12225309/collage-income-tax-return.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Income Tax New Website: लोग अब भी नहीं भर पा रहे हैं रिटर्न, इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में कई दिक्कतें
ABP News
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने 7 जून को नया पोर्टल लॉन्च हुआ था. इस वेबसाइट को इंफोसिस ने तैयार किया है. दावा किया था कि यह वेबसाइट करदाताओं के लिए गेमचेंजर साबित होगी लेकिन एक सप्ताह बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा. लोगों को रिटर्न फाइन करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Income Tax New website: 7 जून को इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) का नया पोर्टल लॉन्च हुआ था. विभाग ने दावा किया था कि यह वेबसाइट करदाताओं के लिए गेमचेंजर साबित होगी और पहले से ज्यादा आसान तथा तेज होगी लेकिन शुरू से ही लोगों की ओर से वेबसाइट संचालन में परेशानी की शिकायतें आने लगी थी. आज एक सप्ताह बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है. एक तो वेबसाइट पर करदाताओं का लॉगइन नहीं हो पा रहा है. अगर किसी तरह लॉगइन हो भी गया तो वे ट्रांजेक्शन नहीं कर पा रहे हैं. मांगे गए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को अपलोड करते ही वेबसाइट में एरर आना शुरू हो जाता है. वित्त मंत्री की नंदन निलकेणी को दी गई हिदायत के बावजूद मामला जस का तस शुरू में जब नई वेबसाइट में गड़बड़ियों की शिकायत लगातार सामने आई तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्विटर पर पुष्टि कर कर कहा है कि शिकायतें जल्दी दूर कर ली जाएंगी. उन्होंने इन्फोसिस (Infosys) के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को (Nandan Nilekani) टैग करते हुए लिखा कि आशा है कि इन्फोसिस और नंदन नीलेकणि, प्रदान की जा रही सेवा की गुणवत्ता के मामले में हमारे करदाताओं को निराश नहीं करेंगे. करदाताओं के लिए अनुपालन में आसानी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. दरअसल, आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल को डिजाइन और मेंटेन करने की जिम्मेदारी आईटी कंपनी इन्फोसिस को दी गई है.More Related News