
Income Tax Deadline: Taxpayers को मिली बड़ी राहत! TDS रिटर्न, फॉर्म-16 जारी करने की डेडलाइन बढ़ी
Zee News
Income Tax Return Deadline: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आदेश के मुताबिक, फॉर्म-16 को जारी करने की डेडलाइन अब 31 जुलाई कर दी गई है. इसके अलावा कुछ डेडलाइन जो पहले ही बढ़ाई जा चुकी हैं. इंडिविजु्अल्स अब वित्त वर्ष 2020-21 में कमाई गई इनकम के लिए टैक्स रिटर्न 31 जुलाई की बजाय 30 सितंबर तक भर सकते हैं.
Income Tax Return Deadline: कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए कुछ राहतों का ऐलान किया है. सरकार ने इनकम टैक्स से जुड़े कामों की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. जैसे TDS दाखिल करने के लिए अब टैक्सपेयर्स के पास ज्यादा वक्त होगा, साथ ही पहली बार घर खरीदने वालों को भी सरकार ने टैक्स राहत को आगे बढ़ा दिया है. एक नजर इनकम टैक्स से जुड़े कुछ अपडेट्स पर डालते हैं वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए TDS स्टेटमेंट देने की अंतिम तारीख अब 15 जुलाई, 2021 कर दी गई है, जो कि पहले 30 जून थी.More Related News