Income Tax रिटर्न भरने की टेंशन खत्म! नए ई-पोर्टल पर जोड़ सकेंगे CA, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
Zee News
Income Tax Return: नए ई-पोर्टल की ये सर्विस बेहद मददगार है. उन टैक्सपेयर्स को इससे बड़ी राहत मिलेगी जो अपना इनकम टैक्स रिटर्न या दूसरा कोई फॉर्म भरने में मुश्किल महसूस करते हैं. ये काम टैक्सपेयर्स की ओर से CA या ERI करेंगे.
नई दिल्ली: Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने में अगर आपको कोई परेशानी हो रही है, तो इसके लिए कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट खोजने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आपकी ये मुश्किल आसान कर दी है. इनकम टैक्स विभाग ने 7 जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया था. इस पोर्टल पर ITR फाइलिंग या दूसरी संबधित सेवाओं में सहायता के लिए अब टैक्सपेयर्स को चार्डर्ट अकाउंटेंट (CA), ई-रिटर्न इंटरमीडियरी (ERI) या किसी ऑथराइज्ड रिप्रेंजेंटेटिव को जोड़ सकेंगे.More Related News