Income Tax बचाने का आखिरी मौका! 31 मार्च तक इस तरह से करें निवेश, बच जाएगा हजारों रुपये का टैक्स
Zee News
Income Tax Savings: सिर्फ हफ्ते भर बाद 31 मार्च को मौजूदा वित्त वर्ष खत्म हो रहा है, 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष लागू हो जाएगा, अगर आपने अबतक इस वित्त वर्ष में टैक्स बचाने का इंतजाम नहीं किया है तो अब भी आपके पास हफ्ते भर का समय है.
नई दिल्ली: Income Tax Savings: सिर्फ हफ्ते भर बाद 31 मार्च को मौजूदा वित्त वर्ष खत्म हो रहा है, 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष लागू हो जाएगा, अगर आपने अबतक इस वित्त वर्ष में टैक्स बचाने का इंतजाम नहीं किया है तो अब भी आपके पास हफ्ते भर का समय है. आप कई टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश कर काफी टैक्स बचा सकते हैं. जैसे आप म्यूचुफल फंड के ELSS में निवेश कर सकते हैं, PPF और फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे डालकर टैक्स की बचत बड़ी आसानी से कर सकते हैं. ये भी पढ़ें-More Related News