Income Tax की नई वेबसाइट क्रैश! वित्त मंत्री ने Infosys की लगा दी क्लास, कहा- टैक्सपेयर्स को निराश न करें
Zee News
Income Tax Portal Crashed: इनकम टैक्स की नई वेबसाइट को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा है कि ये वेबसाइट खुल नहीं रही है. कई लोगों ने इस शिकायत को सीधी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक भी पहुंचाया है.
नई दिल्ली: Income Tax Portal Crashed: इनकम टैक्स की नई वेबसाइट को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा है कि ये वेबसाइट खुल नहीं रही है. कई लोगों ने इस शिकायत को सीधी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक भी पहुंचाया है. आपको बता दें कि कल यानी 7 जून को इनकम टैक्स का नया ई-पोर्टल लॉन्च किया गया था. The much awaited e-filing portal 2.0 was launched last night 20:45hrs. वेबसाइट क्रैश होने को लेकर लोगों की शिकायतें मिलने के बाद वित्त मंत्री ने सीधा इंफोसिस को फटकार लगा दी, इंफोसिस ने ही इस वेबसाइट को बनाया है और उसको मेनटेन करने का जिम्मा भी उसी का है. वित्त मंत्री ने लिखा कि e-filing portal 2.0 कल रात 20:45 बजे लॉन्च किया गया, मुझे इसे लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं. मेरी टाइमलाइन पर लोगों की लगातार शिकायतें आ रही हैं. मुझे उम्मीद है कि इंफोसिस और नंदन नीलेकणी सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर हमारे टैक्सपेयर्स को निराश नहीं करेंगे. टैक्सपेयर्स के लिए Ease in compliance हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने ये ट्वीट इंफोसिस और नंदन नीलेकणी को टैग करते हुए लिखा है. I see in my TL grievances and glitches.More Related News