
Inauspicious Dreams: सपने में दिख जाएं ये 5 चीजें तो हो सकती है अनहोनी की आशंका
Zee News
हमें सपने में क्या दिखेगा इस पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता और हर सपने का कोई मतलब हो ऐसा भी जरूरी नहीं होता. लेकिन कई बार हमें कुछ ऐसे सपने आ जाते हैं जो भविष्य में होने वाली किसी अशुभ घटना का संकेत देते हैं.
नई दिल्ली: जब हम गहरी नींद में होते हैं तो हमें सपने आते हैं लेकिन ज्यादातर सपने (Dreams) ऐसे होते हैं जिनका कोई खास अर्थ नहीं होता और सुबह उठने के बाद वे सपने हमें याद भी नहीं रहते. स्वप्न शास्त्र () में सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है जिसके मुताबिक सपने व्यक्ति को आने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं जो अच्छे भी होते हैं और बुरे भी. वैसे तो अधिकतर मौकों पर हमें रात में वही सपने आते हैं जिनके बारे में हम दिनभर सोचते हैं. लेकिन कई बार कुछ ऐसे अजीब सपने भी आ जाते हैं जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता है. हम आपको सपनों में दिखने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें सपने में देखना अशुभ माना जाता है. 1. कौआ, उल्लू या सांप का दिखना- यदि किसी रात सपने में आपको कौआ (Crow) नजर आता है तो यह किसी अशुभ घटना की ओर संकेत करता है. तो वहीं सपने में अगर उल्लू (Owl) दिख जाए तो किसी अपशगुन, बीमारी या दुखद समाचार मिलने की ओर इशारा करता है. इसके अलावा सपने में सांप (Snake) दिखना भी अशुभ माना गया है. कहते हैं कि इससे व्यक्ति को मृत्यु के समान कष्ट मिल सकता है.More Related News