
Imtiyaz Ali Birthday: इम्तियाज अली ने दी प्यार को अलग पहचान, ये हैं इनकी Must Watch फिल्में
ABP News
आज के समय में जहां फिल्मों में अक्सर दिल टूट जाते हैं धोके मिलते है, दर्द मिलता है , डिप्रेशन मिलता है कई फिल्म ऐसी हैं जो डिप्रेशन के बारे में दिखाती हैं..कबीर सिंह जैसी फिल्म के साथ साथ कुछ ऐसी फिल्म भी है जो प्यार की ताकत बताती हैं .. जो बताती है डिप्रेशन से निकलना आसान नहीं होता, लेकिन अगर किसी का साथ मिल जाए तो इसे हराया जा सकता है ,ऐसा ही डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अपनी फिल्मों में दिखाया है.
बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाने वाले इम्तियाज अली का आज जन्मदिन है. इम्तियाज का जन्म 16 जून 1971 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. इम्तियाज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम अभिनेता बनने के लिए रखा था लेकिन वो निर्देशक बन गए. इम्तियाज के जन्मदिन पर आपको भी बताते हैं उनके करियर में मिल का पत्थर साबित हुईं पांच फिल्मों के बारे में... जब वी मेट (Jab We Met )More Related News