![Imran Khan On Girl Education: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा- महिलाओं को एजुकेशन से रोकना गैर-इस्लामिक, तालिबान भी बच्चियों को जाने देगा स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/66f5947f0e1982639700892485986a66_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Imran Khan On Girl Education: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा- महिलाओं को एजुकेशन से रोकना गैर-इस्लामिक, तालिबान भी बच्चियों को जाने देगा स्कूल
ABP News
Imran Khan On Girl Education: : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- मैं यह मानता हूं कि तालिबान बच्चियों को स्कूल जाने की इजाजत देंगे. इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.
Imran Khan On Girl Education: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल में यह टिप्पणी करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को एजुकेशन से रोकना गैर-इस्लामिक होगा. हालांकि, उन्होंने यह उम्मीद जताई कि तालिबान नेतृत्व महिलाओं को पढ़ाई की जल्द इजाजत दे देगा. उनका यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब वे इससे पहले लगातार कहते आ रही हैं कि दुनिया को तालिबान को कुछ और समय देना चाहिए.
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आइडिया कि महिलाओं को एजुकेशन न दी जाए, यह इस्लामिक नहीं है. इमरान खान ने कहा- मैं यह मानता हूं कि वे बच्चियों को स्कूल जाने की इजाजत देंगे. इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.