
Imran Khan On Afghanistan: इमरान खान का बड़ा बयान- अफगानिस्तान को अलग-थलग करना दुनिया के लिए नुकसानदेह
ABP News
Afghanistan के मुद्दे पर इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान को अलग-थलग करना दुनिया के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
Imran Khan On Afghanistan Issue: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त राष्ट्र को अलग-थलग कर देना दुनिया के लिए "नुकसानदेह" होगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान पर शीर्ष समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान मानवीय संकट को टालने के लिए हर संभव तरीके से अफगान लोगों का समर्थन करेगा. इससे पहले एक ट्वीट में, पीएमओ ने खान के हवाले से कहा था कि "अफगानिस्तान से अलग होना दुनिया के लिए नुकसानदेह होगा".
बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि दुनिया अफगानिस्तान से कट जाने की गलती नहीं दोहराएगी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के कमजोर लोगों का समर्थन करने का आग्रह किया."