Imran Khan Address to Nation: 'धमकी वाली चिट्ठी अमेरिका से आई', देश के नाम संबोधन में बोले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान
ABP News
लगातार मीटिंग्स और बयानबाजी के बीच आज इमरान खान ने देश को संबोधित किया. इमरान खान का ये संबोधन ऐसे वक्त में हुआ है, जब पाक की संसद में माहौल उनके पूरी तरह खिलाफ है.
पाकिस्तान में इमरान खान के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज संसद ने भले ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही सदन को 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया, वहीं इमरान खान लगातार देश में अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. लगातार मीटिंग्स और बयानबाजी के बीच आज इमरान खान देश को संबोधित कर रहे हैं. देश के नाम संबोधन में इमरान खान ने कहा कि मुझे पाकिस्तान के संबंध में अहम बात कहनी थी, इसलिए मैंने फैसला किया कि ये मैं लाइव करूंगा.
इमरान खान ने कहा कि हमारे सामने दो रास्ते हैं, जिनमें से एक रास्ते को हमें चुनना चाहते हैं. इमरान खान ने कहा कि मैं राजनीतिक शास्त्र का छात्र रहा हूं, इसलिए राजनीति में आया. इमरान खान ने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए बड़े फैसले की घड़ी है. इस्लामिक रियासत बनाना हमारा मकसद था. इमरान खान ने कहा कि मेरे मेनिफेस्टो में इंसाफ दिलाना सबसे ऊपर था. अगर मेरे लिए इंसाफ जरूरी नहीं होता तो मैं पॉलिटिक्स्ट में क्यों आता, मेरे पास सबकुछ था. सत्ता जाते देख भावुक हुए इमरान खान.