Imran Khan Address to Nation: इमरान खान बोले- हिंदुस्तान एक खुद्दार मुल्क, किसी सुपरपावर की हिम्मत नहीं, उसके खिलाफ साजिश रचे
ABP News
Imran Khan Address: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को झटका देते हुए उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए कहा है. शीर्ष अदालत ने संसद को बहाल कर दिया है.
Imran Khan Address to Nationa Full Speech: अपना दांव उल्टा पड़ने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश को संबोधित कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में कहा है कि मेरे पाकिस्तानियों तकरीबन 26 साल पहले मैंने अपनी पार्टी शुरू की तब से मैंने कभी पार्टी के सिद्धांत नहीं बदले. मैंने सिर्फ 3 सिद्धांतों पर पार्टी बनाई थी. इमरान खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मायूसी हुई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसदों की खरीद-फरोख्त हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में साजिश के आरोपों की जांच की बात होनी चाहिए.
इमरान खान ने कहा कि कोई बिक रहा है कोई खरीद रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किस तरफ पाकिस्तान जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भेड़ बकरियों की तरह सियासतदां खरीदे जा रहे हैं. पाकिस्तान के लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है. मैं एक पाकिस्तानी होने के नाते बात कह रहा हूं. मैंने एक अजीम मुल्क का सपना देखा था. मुझे ये सब चीजें देखकर दुख होता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुझे ठेस पहुंची है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी साजिश की बात क्यों नहीं की. उस साजिश वाली चिट्ठी की बात क्यों नहीं की.