![Imran Khan ने विदेशी साजिश वाले लेटर पर लिया यू-टर्न, कहा- मैं किसी देश के खिलाफ नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/20804fcabb5673b354838e9032f84add_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Imran Khan ने विदेशी साजिश वाले लेटर पर लिया यू-टर्न, कहा- मैं किसी देश के खिलाफ नहीं
ABP News
इमरान खान ने विदेशी साजिश पत्र पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि वो किसी देश के खिलाफ नहीं है. इमराने ने आरोप लगाया था कि अमेरिक और देश के विपक्ष नें उन्हें हटाने के लिए हाथ मिलाया था.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार विदेशी साजिश पत्र पर यू-टर्न ले लिया है. इससे पहले उन्होंने पत्र दिखाते हुए आरोप लगाया था कि अमेरिक और देश के विपक्ष नें उन्हें हटाने के लिए हाथ मिलाया था. वहीं अब इमरान ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए ये कहा कि वो किसी देश के खिलाफ नहीं है.
दरअसल, बीते दिन इमरान खान ने कराची में एक रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भारत, यूरोप या संयुक्त राज्य अमेरिका समेत किसी भी देश के खिलाफ नहीं है. बता दें, इमरान खान ने वैश्विक प्लेटफॉर्म पर हमेशा तीनों देशों की बहुत आलोचना की है.
More Related News