
Important Work in September: नुकसान से बचना चाहते हैं तो फटाफट पूरे कर लें ये दो काम, 6 दिन का वक्त है बाकी
Zee News
Important Work in September: 2,000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने से लेकर छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार नंबर जमा करने तक, ये दो जरूरी काम इसी महीने करने महत्वपूर्ण हैं.
Important Work in September: सितंबर का महीना खत्म होने जा रहा है और इस महीने में पर्सनल फाइनेंस के क्षेत्र में कई अहम बदलाव होने हैं. सितंबर महीने में कुछ बड़ी डेडलाइन हैं. वहीं, अब तक कुछ काम पूरे करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है, लेकिन आने वाले दिनों में दो और जरूरी काम हैं, जो आपको करने होंगे. 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने की अंतिम तारीख नजदीक है. साथ ही छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार नंबर जमा करना भी जरूरी है. इसकी भी लास्ट तारीख 30 सितंबर है.
More Related News