
Immunization: बच्चों के साथ-साथ वयस्कों के लिए टीकाकरण के मायने, जानें कौन से टीके लगाना जरूरी
NDTV India
Immunization or vaccination is very important for the babies to safeguard them for various diseases. Just like children, there are vaccinations for adults too that can keep several diseases at bay.
200 से अधिक वर्षों से टीकों ने मनुष्यों को जानलेवा बीमारियों से बचाया है. चिकित्सा के इतिहास में, टीकों को सबसे अधिक जीवन रक्षक नवाचार माना जाता है. इन टीकाकरणों ने चेचक, खसरा जैसी गंभीर समस्याओं का उन्मूलन किया है और आजीवन विकलांगता को रोका है और बाल मृत्यु दर को भी कम किया है. महामारी के दौरान भी, टीकों ने एक हेल्दी नेशन के निर्माण के प्रति लोगों की आशा को बढ़ा दिया है.More Related News