![Immunity booster मौसंबी जूस: गर्मियों में घर बैठे ऐसे तैयार करें, इस वक्त सेवन करने पर मिलेंगे कमाल के फायदे!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/18/827154-untitled-2021-05-18t201451.365.jpg)
Immunity booster मौसंबी जूस: गर्मियों में घर बैठे ऐसे तैयार करें, इस वक्त सेवन करने पर मिलेंगे कमाल के फायदे!
Zee News
गर्मियों के मौसम में फ्रेश महसूस करने के लिए लोग मौसंबी का जूस (Sweet Lime Juice) पीना बहुत पसंद करते हैं.
नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मौसंबी जूस के फायदे. मौसंबी भारत में काफी खाया जाने वाला फल है. इसका जूस बनाकर भी पिया जाता है. गर्मी के दिनों में शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में मौसंबी का जूस बहुत फायदेमंद होता है. मौसंबी कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती है. इसमें सबसे ज्यादा विटामिन सी (Vitamin-C) और फाइबर (Fiber) पाया जाता है. अधिकतर लोग बीमार होने के बाद कमजोरी को दूर करने के लिए मौसंबी का जूस पीते हैं. मौसंबी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स शरीर को वायरल इंफेक्शन से दूर रखते हैं. मौसंबी के जूस में कई पोषक तत्व होते हैं, जो बीमारी के बाद शरीर को मजबूती प्रदान करते हैं. मौसंबी न सिर्फ ताकत देती है, बल्कि इसके कई और फायदे भी हैं.More Related News