
Immunity बढ़ाने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल, मिलेगा बेहतर रिजल्ट
ABP News
इन दिनों देश में कोरोना महामारी लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. जानकार सभी लोगों को ऐसी डाइट लेने की सलाह दे रहे हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाकर फिट रख सके.
नई दिल्ली: कोरोना के दौर में अधिकतर लोग अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी, तो आप कोरोना का मुकाबला भी आसानी से कर सकते हैं. इस वक्त बाजार में तमाम प्रोडक्ट इम्यूनिटी बढ़ाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके बजाय आप आसानी से घर बैठे इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप बैंलेंस और प्लांट बेस्ड डाइट लेकर अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बना सकते हैं. कैसी डाइट लेना है जरूरी?अगर आप कम फैट वाली डाइट लेंगे, तो आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा. आपके शरीर का इम्यून सिस्टम व्हाइट ब्लड सेल (WBC) पर निर्भर रहता है, जो बैक्टीरिया, वायरस और अन्य बीमारियों का मुकाबला करने के लिए एंटीबॉडी का निर्माण करती हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो जो लोग प्लांट बेस्ड डाइट लेते हैं, उनमें ज्यादा प्रभावी व्हाइट ब्लड सेल होती हैं. ऐसे में कोशिश करें कि प्लांट बेस्ड खाना खाएं.More Related News