IMF ने दुनियाभर में सभी के टीकाकरण का प्लान पेश किया, 50 अरब डॉलर की होगी जरूरत
ABP News
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने एक बड़ा वैक्सीनेशन प्लान बनाया है और कहा है कि अगले साल के मध्य तक दुनिया भर में सभी योग्य लोगों को टीका लगाने के लिए लगभग 50 बिलियन डॉलर की जरूरत हो सकती है. इस प्लान का लक्ष्य 2022 की पहली छमाही तक सभी का टीकाकरण करना है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने एक बड़ा वैक्सीनेशन प्लान बनाया है और कहा है कि अगले साल के मध्य तक दुनिया भर में सभी योग्य लोगों को टीका लगाने के लिए लगभग 50 बिलियन डॉलर की आवश्यकता हो सकती है. आईएमएफ ने एक इंवेस्टमेंट प्रोग्राम का प्रस्ताव रखा है जिससे करीब 9 ट्रिलियन डॉलर का वैश्विक आर्थिक लाभ हो सकता है.. आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ और उनके सहयोगी रुचिर अग्रवाल द्वारा तैयार किए गए इस डिटेल प्लान का लक्ष्य 2021 तक सभी देशों के 40 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन और बाकी 60 प्रतिशत लोगों का 2022 की पहली छमाही तक टीकाकरण करना है. 2025 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था को 9 ट्रिलियन डॉलर का लाभ आईएमएफ के अनुसार, "जीवन और आजीविका को बचाने के लिए किसी जस्टिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. लेकिन महामारी के तेजी से अंत से आर्थिक गतिविधियों बढ़ने के कारण 2025 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में 9 ट्रिलियन झोंक सकता है."More Related News