IMF की मुख्य अर्थशास्त्री Gita Gopinath ने की पीएम मोदी से मुलाकात
ABP News
Chief Economist: भारतीय मूल की गीता वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं. हालांकि गीता अगले साल जनवरी में अपनी नौकरी छोड़ देंगी और वापस हार्वर्ड लौट जाएंगी
IMF Chief Gita Gopinath Called On PM Modi: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री (Chief Economist) गीता गोपीनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई. हालांकि दोनों में क्या बात हुई इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. पीएमओ ने कहा, "आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की."
49 वर्षीय प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल हुई थी. मैसूर में जन्मी गोपीनाथ वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं. पिछले दिनों आईएमएफ ने कहा था कि गोपीनाथ अगले साल जनवरी में अपनी नौकरी छोड़ देंगी और प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) लौट जाएंगी.