
IMDb Top 10 of 2021: Jai Bhim बनी साल की सबसे लोकप्रिय फिल्म और Aspirants सबसे पॉपुलर वेब सीरीज, देखें बाकी लिस्ट
ABP News
आईएमडीबी के आंकड़ों के मुताबिक जय भीम साल की सबसे लोकप्रिय फिल्म है. वहीं, टीवीएफ की एस्पिरेंट्स साल 2021 की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज है.
IMDb ने साल 2021 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज़ की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. 'जय भीम' और 'शेरशाह' ने सबसे लोकप्रिय फिल्मों की सूची में टॉप पर जगह बनाई है तो वहीं, 'एस्पिरेंट्स' और 'ढिंडोरा' ने साल की सबसे लोकप्रिय सीरीज़ की लिस्ट को लीड किया है. लिस्ट IMDb पर पेज व्यूज़ के आधार पर बनाई जाती है. इसके लिए एक फिल्म या शो को 1 जनवरी से 29 नवंबर के बीच रिलीज़ किया जाना चाहिए और इसकी औसत IMDb उपयोगकर्ता रेटिंग 6.5 या उससे ज्यादा होनी चाहिए. आपको बता दें कि इन लिस्टों के कई नाम अमेज़न प्राइम वीडियो पर जारी किए गए थे, क्योंकि अमेज़न IMDb का ओनर है.
More Related News