IMD का येलो अलर्ट जारी, इन राज्यों में 13 से 15 मई के बीच भारी बारिश और चक्रवात की संभावना
ABP News
भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी तट में रविवार को चक्रवाती तूफान के आने की संभावना जतायी है. इसके साथ ही मंगलवार को पूर्वी मध्य अरब सागर पर साइक्लोन की भी बात आईएमडी ने की है.
भारतीय मौसम विभाग की माने तो देश के पश्चिमी तट में रविवार को चक्रवाती तूफान आ सकता है. साथ ही मंगलवार को पूर्वी मध्य अरब सागर पर साइक्लोन की भी बात आईएमडी ने की है. बताया जा रहा है कि चक्रवात के बन जाने के बाद इसका नाम 'तौकते' रखा जाएगा जिसका मतलब अत्यधिक आवाज करन वाली छिपकली है. गोवा, महाराष्ट्र में भी भारी बारिश और स्क्वॉली मौसम होने की संभावनाMore Related News