Illegal Sand Mining Case: CM Channi का भांजा भूपेंद्र सिंह हनी गिरफ्तार, ED को शक- चुनाव से जुड़ा हो सकता है पैसा
ABP News
Punjab Illegal Sand Mining Case: सूत्रों ने बताया कि घंटो चली पूछताछ के दौरान जब हनी ने ईडी अधिकारियों को जवाब नहीं दिए तो उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया गया.
Punjab Illegal Sand Mining Case: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनके रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह हनी को गिरफ्तार कर उसके यहां से बरामद करोड़ों रुपए की बाबत पूछताछ शुरू कर दी है. इसपर हनी कोई जवाब नहीं दे पा रहा है. ईडी को शक है कि यह पैसा चुनाव से संबंधित भी हो सकता है. ईडी हनी को विशेष अदालत के सामने पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी, जिससे इस मामले की कड़ियों को जोड़ा जा सके.
प्रवर्तन निदेशालय ने हनी को गुरूवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके पहले भी उन्हें ईडी के जालंधर कार्यालय में पेश होने के नोटिस दिए थे, लेकिन हनी पेश नहीं हो पाए थे. सूत्रों ने बताया कि हनी के गुरूवार को पेश होने के बाद ईडी अधिकारियों ने उनसे उनके यहां से बरामद लगभग आठ करोड़ रुपये की नगदी की बाबत पूछताछ की थी. उनसे पूछा गया कि यह पैसा कहां से आया और इसका श्रोत क्या था. सूत्रों ने बताया कि हनी इस पैसे को लेकर ईडी अधिकारियों को गोलमोल जवाब देते रहे. इस पर अधिकारियों ने उनसे सीधे तौर पर पूछा कि पैसा बैंक से लाए थे या किसी आदमी ने दिए. यदि आदमी ने दिया तो कौन था और किसके कहने पर पैसा दिया गया.