Illegal Online Transactions: एनआरआई के एकाउंट से अवैध पैसे निकासी की कोशिश के आरोप में 3 एचडीएफसी स्टाफ समेत 12 लोग गिरफ्तार
ABP News
Illegal Online Transactions:: साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एनआईआई के एकाउंट से बड़ी मात्रा में अवैध रकम निकालने में संलिप्त रहने की वजह से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Bank Staffs Arrest: अवैध पैसे की निकासी की कोशिश के आरोप में एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारियों के साथ कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एनआरआई के एकाउंट से बड़ी मात्रा में अवैध रकम की कोशिश में निकालने में संलिप्त रहने की वजह से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस समूह की तरफ से पैसे निकालने के लिए 66 बार अवैध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की कोशिशें की गई थी.
इधर, इस मामले पर एचडीएफसी बैंक ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ निश्चित बैंक एकाउंट्स से अवैध और संदिग्ध पैसे निकासी के प्रयास किए गए हैं. सिस्टम के अलर्ट के आधार पर जरूरी जांच के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को सूचना दी गई और एफआईआर दर्ज कराई गई है.