IIT Kanpur के छात्रों से बोले PM मोदी- भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बनकर उभरा, 21वीं सदी Technology Driven
ABP News
PM Modi In Kanpur: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह Technology Driven है. इस दशक में भी टेक्नोलॉजी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है.
PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर में आयोजित एक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मंगलवार को कहा कि भारत आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप हब बनकर उभरा है. कितने स्टार्टअप्स तो हमारी IITs के युवाओं ने ही शुरू किए हैं. उन्होंने कहा आजादी के इस 75वें साल में हमारे पास 75 से अधिक यूनिकॉर्न्स हैं, 50 हजार से अधिक स्टार्ट-अप हैं. इनमें से 10 हजार तो केवल पिछले 6 महीनों में आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कौन भारतीय नहीं चाहेगा कि भारत की कंपनियां ग्लोबल बनें, भारत के प्रोडक्ट ग्लोबल बनें. जो IITs को जानता है, यहां के टैलेंट को जानता है, यहां के प्रोफेसर्स की मेहनत को जानता है, वो ये विश्वास करता है ये IIT के नौजवान जरूर करेंगे.
चुनौतियों से न भागें