
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में जल्द शुरू होगा 'BTech इन एनर्जी इंजीनियरिंग' में नया कोर्स
ABP News
आईआईटी दिल्ली एनर्जी इंजीनियरिंग की फिल्ड में एक नया डिपार्टमेंट बनाने जा रहा है. नए डिपार्टमेंट से एनर्जी की फील्ड में इंस्टीट्यूट के टीचिंग और रिसर्च गतिविधियों पर फोकस और विजिबिलिटी प्रदान करने और वैश्विक स्तर पर एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में प्रभावी योगदान देने की उम्मीद है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) एनर्जी इंजीनियरिंग में एक नया डिपार्टमेंट बनाने जा रहा है. IIT दिल्ली के एक बयान में कहा गया है कि नया विभाग – एनर्जी साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, सेंटर फॉर एनर्जी स्टडीज द्वारा गतिविधियों के "स्कोप एंड डेप्थ एंड डेप्थ" का विस्तार करेगा. गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट के बोर्ड ने एनर्जी स्टडी सेंटर को एनर्जी साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बदलने के लिए पहले ही अपनी मंजूरी दे दी है. IIT दिल्ली के बयान में कहा गया है कि नए डिपार्टमेंट से एनर्जी की फील्ड में इंस्टीट्यूट के टीचिंग और रिसर्च गतिविधियों पर फोकस और विजिबिलिटी प्रदान करने और वैश्विक स्तर पर एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में प्रभावी योगदान देने की उम्मीद है.More Related News