IIT-BHU: गैंगरेप के आरोपियों को केक लगा रहे BJP विधायक, वायरल तस्वीर की सच्चाई खुद MLA ने बताई!
AajTak
पिछले वर्ष वाराणसी के IIT-BHU की बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना में आरोपी बनाए गए बीजेपी आईटी सेल के दो सदस्यों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. वहीं, एक आरोपी के मामले में सुनवाई 16 सितंबर को होगी. इसी बीच दोनों आरोपियों के साथ बीजेपी विधायक की केक लगाने की फोटो वायरल हो रही है. जिसको लेकर बवाल मच गया है.
पिछले वर्ष 22 अगस्त को वाराणसी के IIT-BHU की बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना में आरोपी बनाए गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के IT सेल के तीन सदस्यों का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ चुका है. क्योंकि तीनों आरोपियों में कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान उर्फ आनंद को हाईकोर्ट की ओर से जमानत मिल चुकी है. वहीं, तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत याचिका पर 16 सितंबर को सुनवाई होना है.
बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव का आरोपियों के साथ फोटो वायरल
जमानत मिलते ही न केवल सोशल मीडिया पर इसकी निंदा हो रही है, बल्कि विपक्षी दल भी बीजेपी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच ऐसे आरोप भी लग रहे हैं कि दोनों आरोपियों का जमानत के बाद स्वागत किया गया और जश्न भी मनाया गया. दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वाराणसी के कैंट विधानसभा के बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव जमानत पाए हुए दोनों आरोपी कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान के साथ उनका जन्मदिन मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IIT बीएचयू की छात्रा के कपड़े उतरवाने वाले तीनों युवक अरेस्ट, 60 दिन बाद पुलिस ने दबोचा
बीजेपी विधायक ने कहा 5 साल पुरानी है तस्वीर
बीजेपी विधायक अपने हाथ से आरोपी अभिषेक चौहान के चेहरे पर केक भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस मामले में बीजेपी विधायक का पक्ष जानने के लिए जब उनसे फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह तस्वीर लगभग 5 साल पुरानी है. उन्होंने कहा कि देखा भी जा सकता है कि फोटो कोरोनाकाल की है. क्योंकि वह मास्क लगाए हुए हैं.
गाजियाबाद की एक महिला की हत्या उसके पूर्व पति द्वारा की गई. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी पूर्व पत्नी मधु शर्मा को हरिद्वार ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को पत्थरों से दबा दिया गया. वीरेंद्र ने मधु को मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया था. हत्या का कारण मधु द्वारा अदालत में दायर किया गया गुजारा भत्ता का मुकदमा था. पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.