IIT मद्रास के सहायक प्रोफेसर ने जातिगत भेदभाव का लगाया आरोप, भेजा इस्तीफा
ABP News
IIT मद्रास के एक सहायक प्रोफेसर ने गुरुवार को यह कहते हुए संस्थान से इस्तीफा देने की बात कही है कि उनके साथ संस्थान में जातिगत भेदभाव हो रहा है.
चेन्नईः जातिगत भेदभाव को लेकर IIT मद्रास में एक बड़ा मामला सामने आया है. ताजा मामले में IIT मद्रास के एक सहायक प्रोफेसर ने गुरुवार को यह कहते हुए संस्थान से इस्तीफा देने की बात कही है कि उनके साथ संस्थान में जातिगत भेदभाव हो रहा है. संस्थान के सहायक प्रोफेसर की ओर से संकाय सदस्यों को भेजे गए कथित ईमेल में लिखा है, 'संस्थान छोड़ने के पीछे की प्राथमिक वजहों में से एक मानविकी और समाज विज्ञान विभाग में मेरे साथ हुआ जातिगत भेदभाव है, जो मार्च 2019 में मेरी नियुक्ति के समय से ही जारी है.'More Related News