
IIT मंडी में शोधकर्ताओं को मिली बड़ी सफलता, कोरोना वायरस में प्रोटीन की संरचना का पता लगाया
ABP News
IIT मंडी के रिसर्चस को कोरोना के महत्वपूर्ण प्रोटीन पर की गई रिसर्च में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां रिसर्टस की एक टीम ने कोरोना वायरस के महत्वपूर्ण प्रोटीन की संरचना का पता लगाया है.
नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के रिसर्चस ने कोरोना वायरस के महत्वपूर्ण प्रोटीन की संरचना का पता लगाया है. कोरोना की प्रोटीन पर हुआ यह नया शोध कोविड -19 के इलाज के लिए दवाओं के विकास में तेजी लाने में मदद कर सकता है. IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने SARS-CoV-2 के प्रमुख प्रोटीनों में से एक की संरचना को समझ लिया है, जो संक्रमण का कारण बनता है. 'करंट रिसर्च इन वायरोलॉजिकल साइंस' जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस में मौजूद गैर-संरचनात्मक प्रोटीन 1 (NSP1) के सी-टर्मिनल क्षेत्र के आकार और गुणों का वर्णन किया है. वैज्ञानिकों के अनुसार, वायरस में 16 नॉन-स्ट्रक्चरल प्रोटीन होते हैं, जिनमें से NSP1 मेजबान कोशिका के प्रोटीन को बाधित करने और इसके प्रतिरक्षा कार्यों को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.More Related News