
IIT प्रवेश परीक्षा में धांधली का मामला सामने आने पर छात्रों में भारी आक्रोश, NTA ने साधी चुप्पी
NDTV India
छात्रों ने कहा कि जब पैसे लेकर आईआईटी (IIT) की सीट इस तरह खरीदी जाएगी तो हम जैसे गरीब छात्रों का क्या होगा? हमारी तैयारी तो फिर बेकार है? छात्रों ने कहा कि एनटीए (NTA) परीक्षा करवाने में असफल रही है.
आईआईटी प्रवेश (IIT Admission) की मुख्य परीक्षा में धांधली की बात सामने आने से अब आईआईटी एडवांस (IIT Advance) की परीक्षा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि आईआईटी (IIT) की परीक्षा करवाने वाली एनटीए (NTA) ने अब तक अपना रुख इस पर साफ नहीं किया है. इस बीच छात्रों का आरोप है कि इस तरह धांधली कई सालों से चल रही है. छात्रों ने कहा कि जब पैसे लेकर आईआईटी (IIT) की सीट इस तरह खरीदी जाएगी तो हम जैसे गरीब छात्रों का क्या होगा? हमारी तैयारी तो फिर बेकार है? छात्रों ने कहा कि एनटीए (NTA) परीक्षा करवाने में असफल रही है. इस साल चार बार परीक्षा करवाई गई है. छात्रों को ना तो परीक्षा की तारीख पता होती है, ना रिजल्ट ना ही परीक्षा केंद्र पर इसके चलते धांधली होने की आशंका बनी रहती है.More Related News