IIT दिल्ली ने डेवलप की नई तकनीक, अब केवल 90 मिनट में Omicron वेरिएंट को किया जा सकेगा डिटेक्ट
ABP News
New Covid Strain: आईआईटी दिल्ली ने ये दावा किया है कि यह तकनीक specific mutation को डिटेक्ट करती है जो केवल Omicron वेरिएंट में मौजूद है और कोविड के अन्य वेरिएंट में मौजूद नहीं है
Omricon Threat: आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने कोरोना (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को डिटेक्ट करने के लिए एक नई तकनीक विकसित की है. इस नई तकनीक के जरिए मात्र 90 मिनट में Omicron वेरिएंट को डिटेक्ट किया जा सकता है. अभी दुनिया भर में Omicron वेरिएंट की पहचान के लिए Next Generation Sequencing Method का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी रिपोर्ट आने में लगभग दो से तीन दिन का समय लग जाता है. आईआईटी दिल्ली की तरफ से ये दावा किया गया है कि ये तकनीक specific mutation को डिटेक्ट करती है जो केवल Omicron वेरिएंट में मौजूद है और कोविड के अन्य वेरिएंट में मौजूद नहीं है.
इस तकनीक को आईआईटी दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंस ने डेवलप किया है. आईआईटी दिल्ली की तरफ से जारी स्टेटमेंट के अनुसार,"इस तकनीक को सिंथेटिक DNA फ्रैगमेंट्स का इस्तेमाल करके डेवलप किया गया है. DNA फ्रैगमेंट्स की मदद से कोरोना के Omicron वेरिएंट की पहचान की गई है. अब इस RT-PCR की मदद से Omicron वेरिएंट को केवल 90 मिनट में डिटेक्ट किया जा सकता है."