IIT गांधीनगर के साथ मिलकर CBSE ने शुरू की एकलव्य सीरीज, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर होगा पहला एपिसोड
ABP News
सीबीएसई ने आईआईटी गांधीनगर के साथ मिलकर एकलव्य सीरीज को शुरू किया है. इस सीरीज का पहला एपिसोड नीरज चोपड़ा पर होगा.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन के लिए और छात्रों की रचनात्मकता, आउट-ऑफ-बॉक्स सोच, वैचारिक समझ और सीखने का तरीका सरल करने के उद्देश्य से सीबीएसई और आईआईटी गांधीनगर ने एकलव्य सीरीज की शुरुआत की है. सीरीज का फोकस NEP (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) को स्पष्ट करने और स्कूलों में एनईपी 2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने का तरीका दिखाने पर होगा. एकलव्य एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम है जिसमें कई व्यावहारिक गतिविधियाँ, परियोजनाएँ शामिल होंगे जो विषयों को गंभीरता से लेकिन सरल अंदाज में सिखाने, समझाने का काम करेंगे. ऐसे टास्क दिए जायेंगे जिसके जरिए छात्र एक तरह से लीग से हर कर सोच पाने में समर्थ होगा जैसे क्यों नीरज चोपड़ा ने 36 डिग्री पर भाला फेंका? एकलव्य सीरीज में रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से शुरू कर दिए गए हैं और क्लासेज 26 सितंबर से शुरू की जाएंगी. हर रविवार को लाइव सेशन 4 बजे से 5 बजे तक दिया जाएगा. पहला एपिसोड हाल ही में भारत को टोक्यो ओलंपिक्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड जिताने वाले नीरज चोपड़ा और न्यूटन लॉ ऑफ मोशन होगा.More Related News