IIT कानपुर ने काम करने वाले पेशेवरों के लिए 4 ई-मास्टर्स कार्यक्रम पेश किए, GATE स्कोर की जरूरत नहीं
ABP News
IIT कानपुर ने वर्किंग युवाओं के लिए ई-लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस ई प्रोग्राम से वर्किंग युवाओं को अपने स्किल बढ़ाने में मदद मिलेगी.
कानपुरः IIT कानपुर ने वर्किंग लोगों के लिए ई लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के तहत 4 नए स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू की जाएगी. IIT कानपुर की ओर से लॉन्च किए गए ई प्रोग्राम से वर्किंग युवाओं को स्किल्ड होने का सुनहरा मौका मिलेगा. ई-प्रोग्राम को लेकर संस्थान के निदेशक अभय करंदीकर ने कहा कि साल 2022 के पहले महीने से शुरू होने वाला ई-मास्टर्स कार्यक्रम पेशेवरों के कौशल को बढ़ाने और उनके करियर विकल्पों को और अधिक तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा.
IIT कानपुर की ओर से लॉन्च कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट में मिनिमम 55 प्रतिशत मार्क्स चाहिए. हालांकि IIT कानपुर की ओर से लॉन्च इन सभी कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए गेट के स्कोर की जरूरत नहीं है. ई-मास्टर्स के इच्छुक अभ्यर्थियों को 4 विकल्प मिलेंगे जिसमें वे संचार प्रणाली साइबर सुरक्षा, विद्युत क्षेत्र विनियमन अर्थशास्त्र और प्रबंधन और डेरिवेटिव बाजार और जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम शामिल हैं.