IIM Sambalpur Placement: महामारी के बावजूद IIM संबलपुर ने 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड किया, हाईएस्ट पैकेज 26.4 LPA
ABP News
IIM Sambalpur Placement: आईआईएम संबलपुर ने बुधवार जारी एक बयान में कहा कि उसके MBA प्रोग्राम के छठे बैच के छात्रों की 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुई है. कोरोना महामारी के बावजूद कैंपस प्लेसमेंट में 110 से ज्यादा कंपनियां पहुंची और पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुई.
IIM संबलपुर ने बुधवार को कहा कि उसने अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के छठे बैच के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है. संस्थान ने कहा कि कोविड -19 स्थिति के बावजूद, सभी क्षेत्रों में भर्तियों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 157 छात्रों के लिए ऑन-कैंपस समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में 110 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया था. एमबीए प्रोग्राम के छठे बैच के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंटMore Related News