IIM CAT Admit Card 2021: एडमिट कार्ड iimcat.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
The Quint
IIM CAT Admit Card 2021: परीक्षा कंप्यूटर मोड में 28 नवंबर, 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस साल 2.31 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने MBA एंट्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यह एग्जाम देश के 159 शहरों में आयोजित किया जाएगा.
IIM CAT Admit Card 2021: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) आज 27 अक्टूबर, 2021 को IIM CAT एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगा. जो उम्मीदवार कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे IIM CAT की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in से आज शाम 5 बजे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे.ADVERTISEMENTएडमिट कार्ड से 28 नवंबर तक डाउनलोड किये जा सकेंगे. परीक्षा कंप्यूटर मोड में 28 नवंबर, 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस साल 2.31 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने MBA एंट्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यह एग्जाम 159 शहरों में फैले 400 से अधिक परीक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमंट, (IIM) अहमदाबाद इस साल एमबीए प्रवेश परीक्षा का आयोजित कर रहा है. कैट का रिजल्ट जनवरी, 2022 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.ADVERTISEMENTIIM CAT Admit Card 2021: कैसे करें डाउनलोडआईआईएम कैट की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध IIM CAT एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...