
IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
ABP News
CAT 2021 Registration Deadline Extended: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट-2021 (CAT 2021) के रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ गई है.
IIM CAT 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट-2021 (CAT 2021) के रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके पास आवेदन करने का एक और मौका है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर 22 सितंबर 2021 शाम 5.00 बजे तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. IIM CAT 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होगा और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किये जाएंगे. वहीं इसके पहले आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी कि 15 सितंबर को खत्म हो रही थी लेकिन बाद में इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया