
IIM-B के पूर्व छात्र गरीबों के लिए जुटा रहे कोरोना का टीका, ‘डोनेट ए वैक्सीन’ मुहिम छेड़ी
NDTV India
IIM Bangalore alumni की इस पहल का केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और आईआईएम-बी गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष डॉ देवी शेट्टी ने डिजिटल तरीके से का आगाज किया. इस कार्यक्रम के दौरान सीतारमण ने कहा, डोनेट ए वैक्सीन पहल बिल्कुल सही समय पर शुरू की गई है.
स्मार्टफोन न होने से वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे या अन्य कारणों से कोरोना का टीका नहीं ले पा रहे गरीबों की मदद के लिए आईआईएम-बेंगलुरु के पूर्व छात्र आगे आए हैं. आईआईएम-बेंगलुरु के पूर्व छात्रों (IIM Bangalore alumni) ने शहर और गांवों को कोरोना से उबारने, पुनर्वास और रोकथाम के तहत गरीबों के लिए एक लाख टीके दान करने का अभियान शुरू किया है. इसे ‘डोनेट ए वैक्सीन' पहल (Donate a Vaccine Campaign) का नाम दिया गया है. इस पहल को अभूतपूर्व समर्थन भी हर वर्ग से मिल रहा है.More Related News