
IIIT Prayagraj Closed: ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देख IIIT प्रयागराज ने बंद की ऑफलाइन पढ़ाई, हॉस्टल भी खाली
ABP News
बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर ना हो इसके लिए संस्थान की ओर से तैयारी की गई है. संस्थान और हॉस्टल तो बंद किए गए हैं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो.
IIIT Prayagraj: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट को लेकर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) प्रयागराज में ऑफलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है. इतना ही नहीं बल्कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को वापस घर जाने का निर्देश दिया गया है. संस्थान ने विद्यार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगी दी है. हालांकि बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर ना हो इसके लिए संस्थान की ओर से तैयारी की गई है. संस्थान और हॉस्टल तो बंद किए गए हैं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो.
बता दें कि इसके पहले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की स्थितियों को लेकर संस्थान में शुक्रवार को चर्चा हुई. इसके बाद कॉलेज को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि किसी भी विद्यार्थी को कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं जिन लोगों को पहले कैंपस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह नहीं आ सके, उन्हें भी अगले आदेश तक परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं हॉस्टल वालों को भी वापस घर भेज दिया गया है.