IGNOU TEE 2020 Result: इग्नू ने दिसंबर 2020 टर्म एंड एग्जाम के नतीजे किए घोषित , ऐसे करें परिणाम चेक
ABP News
IGNOU ने दिसंबर TEE 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र रीवैल्यूएशन और आंसर बुकलेट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय( IGNOU) ने दिसंबर TEE 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2020 के परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज करके आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद परिणाम की जांच की जा सकती है. रिजल्ट लिंक पर जारी बयान के मुताबिक, “इग्नू दिसंबर TEE 2020 का परिणाम मार्कशीट के रूप में जारी किया गया है और इसमें कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त सब्जेक्टवाइज मार्क्स शामिल हैं. टर्म-एंड, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवार्ड्स के शेष परिणाम एक Continuous प्रोसेस में है और जल्द ही इन्हें अपडेट किया जाएगा."More Related News