
IGNOU Result: इग्नू दिसम्बर टीईई परीक्षा का रिजल्ट जारी, करें चेक
The Quint
IGNOU: इग्नू दिसंबर 2020 TEE परिणाम से असंतुष्ट छात्र टर्म-एंड परीक्षा में प्राप्त अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. Students dissatisfied with IGNOU December 2020 TEE result can apply for revaluation of marks.
IGNOU December TEE Result 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Ignou) ने दिसंबर 2020 में आयोजित टीईई परीक्षा ( December TEE Exam) के नतीजे (Result) जारी कर दिए हैं. जो छात्र दिसंबर में आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.IGNOU दिसंबर TEE 2020 का परिणाम मार्कशीट के रूप में जारी किया गया है. विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2020 TEE के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी, अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है.December TEE Results 2020: ऐसे चेक करें रिजल्टरिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.फिर “Result” लिंक पर क्लिक करें.अब यहां मांगी गई जानकारी भरें.फिर “View Results” पर क्लिक करें.अब रिजल्ट आपके सामने होगा.इसे डाउनलोड कर लें.भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूले.इग्नू दिसंबर 2020 TEE परिणाम से असंतुष्ट छात्र टर्म-एंड परीक्षा में प्राप्त अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र इग्नू TEE उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. छात्र पुनर्मूल्यांकन और फोटोकॉपी के लिए आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News