
IGNOU June TEE 2021: जून टर्म एंड एग्जाम के लिए लिंक एक्टिव हुआ
The Quint
IGNOU June TEE 2021: जून 2021 टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जून है. June 2021 is the last date to fill the form for the term and examination.
IGNOU June TEE Exam Forms: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून-2021 टर्म एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक को एक्टिव कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in/ पर जाकर अपना परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.जून 2021 टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जून है. प्रति कोर्स (थ्योरी कोर्स और प्रैक्टिकल लैब कोर्स) की फीस 200 है. विश्वविद्यालय ने जून 2021 की टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) का फॉर्म भरने और जमा करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं. छात्र इसके अनुसार, जून 2021 टीईई के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.IGNOU June TEE Exam Forms: ऐसे भरें फॉर्मछात्र सबसे पहले उपलब्ध लिस्ट में से परीक्षा केंद्र चुनें.परीक्षा केंद्र पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाता है.अगर आपके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र पर जगह भरी हुई है, तो आप पास के किसी दूसरे परीक्षा केंद्र का विकल्प चुन सकते हैं.एप्लिकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके कर सकते हैं.रसीद और फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई करें(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News